रायपुर। नवरात्रि के मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कोंडागांव से दंतेवाड़ा के ऐतिहासिक मंदिर तक पदयात्रा करेंगे। इस मौके पर वे मां दंतेश्वरी के समक्ष टेक कर प्रदेश में शांति, खुशहाली और संमृद्धि की कामना करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष मोहन मरकाम कोंडागांव के भानपुरी स्थित माता शीतला के मंदिर से 08 अक्टूबर को पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। अगले 03 दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर रात्रि विश्राम के बाद मोहन मरकाम 12 अक्टूबर को दंतेवाड़ा पहुंचकर मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे और छत्तीसगढ़ में शांति, खुशहाली एवं समृद्धि की कामना करेंगे।

Trusted by https://ethereumcode.net