BJP Veteran Said Inclusive Budget - बीजेपी नेता बोले समावेशी और अमृतकाल का सप्तऋषि बजट
BJP Veteran Said Inclusive Budget - बीजेपी नेता बोले समावेशी और अमृतकाल का सप्तऋषि बजट

रायपुर। अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने 80 सदस्यी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अजय चंद्राकर, सरोज पांडेय, लता उसेंडी को भी सदस्य सूची में शामिल किया गया है।

आगे बता दें कि भाजपा की इस नई  80 सदस्यी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुरली मनोहर जोशी का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट में यहां ध्यान देने वाली बात है कि लालकृष्ण आडवाणी भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं और वह भी नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर पर। 

इतना ही नहीं, भाजपा की इस 80 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की में राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह समेत कई के नाम हैं। हालांकि, इस भाजपा की इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात है कि लखीमपुर खीरी कांड को लेकर लगातार मुखर रहने वाले सांसद वरुण गांधी का नाम नहीं है। इतना ही नहीं, उनकी मां मेनका गांधी को भी इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर