लखनऊ। लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित किसानों के परिवार से मिलकर बाहर निकलने के मृतक किसानों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

महासचिव ने की हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग
उन्होंने कहा कि अजय मिश्रा को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने इस मामले की जांच रिटायर्ड जज से नहीं बल्कि हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग की है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को सबने पहचाना है। उन्होंने कहा, ‘मैं जानना चाहती हूं कि कैसे न्याय मिलेगा अगर वह मंत्री रहेंगे? वह गृह विभाग के मंत्री हैं और यह सब उनके अंडर आता है। जब तक वह मंत्री रहेंगे, बर्खास्त नहीं होगे निष्पक्ष जांच नहीं हो पाएगी।’
पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं, न्याय चाहिए!
कांग्रेस की महासचिव ने कहा कि हम सब परिवारों के साथ मिले। तीनों परिवारों ने यही कहा कि मुआवजा नहीं चाहिए न्याय चाहिए। जो भी अपराधी हैं उन्हें गिरफ्तार करें।
पुलिस पर हमलावर होते हुए बोली प्रियंका
पुलिस पर हमलावर होते हुए प्रियंका ने कहा कि हमें रोकने के लिए नाका बंदी कर दी। एक-एक पीड़ित परिवार को नंजरबंद किया लेकिन अपराधियों के लिए कोई पुलिसफोर्स नहीं निकाली। क्या पुलिस अपराधियों को रोकने के लिए नहीं है? सिर्फ राजनीति लोगों को पकड़ने के लिए है?
‘मुझे गिरफ्तार करने के लिए तोड़े गए नियम’
प्रियंका ने कहा, ‘मुझे बिना एफआईआर के गिरफ्तार किया। कोई कागज नहीं दिखाया। मैजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं किया। सारे नियमों का उलंघन किया। इन्होंने अपनी गाड़ी के नीचे छह लोगों को कुचला इनके लिए कोई नियम कानून नहीं है?
बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बुधवार को लखीमपुर के पलिया में शहीद किसान लवप्रीत के घर पहुंचे. साथ में भूपेश बघेल और चरणजीत चन्नी मौजूद रहे। हजारों की संख्या में गांववाले भी मौजूद रहे।कांग्रेसियों ने परिवार के साथ आधा घंटा से अधिक का वक्त बिताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर तरह से किसानों के साथ है। प्रियंका ने न्याय की लड़ाई में हर तरीके से मदद का वादा किया। इसके बाद निघासन में मृतक पत्रकार रमन कश्यप से भी मुलाकात की।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…