नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को वायुसेना दिवस के मौके पर वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) साहस, परिश्रम और व्यावसायिकता का पर्याय है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा कि वायु सेना दिवस के मौके पर हमारे वायु योद्धाओं एवं पराक्रम और उनके परिवारों को बधाई। साथ ही उन्होंने भारतीय वायु सेना साहस, परिश्रम और व्यावसायिकता का पर्याय है। उन्होंने चुनौतियों के दौरान देश की रक्षा करने और अपनी मानवीयभावना के माध्यम से खुद को प्रतिष्ठित किया है। भारतीय वायुसेना आज गर्व से अपनी 89वीं वर्षगांठ मना रही है। वहीं पीएम ने अपने ट्वीट के साथ वायु सेना की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।

राष्ट्रपति- रक्षामंत्री ने ट्वीट लिखा ये
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वायु सेना के वीर योद्धाओं को बधाई देते हुए कहा कि देश को आईएएफ पर गर्व है। साथ ही उन्होंने कहा की उन्हें पूरा भरोसा है कि वायु सेना गर्वीली विरासत को आगे भी बढ़ाएगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वायु सेना कर्मियों एवं उनके परिवार को वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं। साथ ही ट्वीट में कहा की , ‘इस अदम्य बल की 89वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीय वायु सेना कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। हमें गर्व है अपने वायु योद्धाओं पर। वे चुनौतियों का पूरी तत्परता के साथ सामना करने और राष्ट्र की सेवा करने में दृढ़ रहें।’
इस लिए मनाया जाता है वायु सेना दिवस
बता दें कि हर साल आठ अक्टूबर को वायु सेना दिवस मनाया जाता है। इस साल वायु सेना अपनी 89वीं वर्षगांठ मना रही है। हर साल की तरह इस साल भी वायु सेना दिवस का समारोह उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरपोर्ट पर आयोजित किया गया है। इस मौके पर तीन बलों के वरिष्ठ अधिकारी और चीफ ऑफ एयर स्टॉफ मौजूद रहेंगे। आईएएफ का गठन आठ अक्टूबर 1932 को ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स के एक सहयोगी बल के रूप में हुआ। भारतीय वायु सेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है।
1971 के युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी
इस बार आईएएफ 2021 में 1971 के युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस युद्ध में वायु सेना ने अपनी वीरता, साहस एवं पराक्रम का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस युद्ध में पाकिस्तान की करारी हार हुई और एक नए देश के रूप में बांग्लादेश का जन्म हुआ। हिंडन एयरपोर्ट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वायु सेना के विमान ‘विनाश फॉरमेशन’ भी बनाएंगे। यह फॉरमेशन लोंगेवाला की लड़ाई में भारतीय सेना की जीत को प्रतीकात्मक रूप में प्रदर्शित करेगी।
शेखों को सम्मानित करेगी वायु सेना
इस फॉर्मेशन में छह हंटर एयरक्राफ्ट का उपयोग किया जाएगा। इस मौके पर वायु सेना अपने इकलौते परमवीर चक्र विजेता निर्मलजीत सिंह शेखों को सम्मानित करेगी। शेखों के सम्मान में राफेल, तेजस, जगुआर, मिग-29 और मिराज 2000 एक साथ मार्चपास्ट करेंगे। इसके अलावा एमआई-17 हेलिकॉप्टर और चिनूक हेलिकॉप्टर ‘मेघना फॉर्मेशन’ में उड़ान भरेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…