रायपुर/रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ में विवादों की वजह से जानें जाने वाले कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह का DEO को धमकी देते हुए ऑडियो सामने आया है।
जिसमें बलरामपुर-रामानुजगंज में एक सहायक खंड शिक्षा अधिकारी (ABEO) को हटाने के लिए बृहस्पत सिंह जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को फोन पर धमकी देते दिख रहे हैं।

ऑडियो में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विधायक से यह कहा जाना कि संबंधित के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है तो किस आधार पर हटाउंगा, इसी बात पर विधायक भड़क गए। विधायक धमकाते हुए कर रहे हैं कि, अब तू तय करेगा कि यहां किसको रखना है और किसको नहीं। हालांकि घटना पुरानी है लेकिन, उसकी कॉल रिकॉर्डिंग अब सामने आई है।
ऑडियो में बातचीत की पुष्टि करते हुए बलरामपुर-रामानुजगंज के जिला शिक्षा अधिकारी बी. एक्का ने बताया, 19 सितंबर को विधायक जी का फोन आया था। वे एक ABEO को हटाना चाहते थे। मैंने बिना शिकायत हटाने से इंकार किया तो वे सारी बातें हुईं। “कॉल रिकॉर्डिंग कैसे बाहर आई उन्हें नहीं पता, लेकिन यह बातचीत उनके बीच ही है।
सुनें विधायक और DEO के बीच चले संवाद का पूरा ऑडियो
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…