दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर बम से हमला, आपसी झगड़े के चलते वाहनों में तोड़फोड़
दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर बम से हमला, आपसी झगड़े के चलते वाहनों में तोड़फोड़

टीआरपी डेस्क। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में शनिवार रात बड़ी वारदात सामने आई है। यहां ‘दुर्गा प्रतिमा विसर्जन’ कर घर लौट रही पर कुछ अज्ञात समूह ने देशी बम से हमला कर दिया, बम की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया। इसके बाद लोगों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई बताया जा रहा है कि ये लड़ाई दो गुटों के बीच हुई है। यह हमला उस वक्त हुआ जब दुर्गापुर के अन्नपूर्णा इलाके में लोग दुर्गा विसर्जन करके लौट रहे थे

दो मोहल्लों के बीच आपसी झड़प और मारपीट की घटना घटी है। दोनों पक्षों पर एक-दूसरे पर पथराव, तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप है। इससे इलाके में भारी तनाव फैल गया. दुर्गापुर थाने की भारी पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई है।

इस लिए हुआ विवाद

मिली जानकारी के अनुसार ये कहा जा रहा है कि दोनों गुटों में झगड़ा शराब भुगतान को लेकर हुआ था, एक गुट दुर्गा विसर्जन के बाद लौट रहा था। इसी बीच दूसरा गुट आया और शराब खरीदने के लिए पैसे मांगने लगा, इसी बात को लेकर दोनों गुटों में झगड़ा हो गया बताते हैं कि मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे गुट ने बम से हमला कर दिया। और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस किसी भी तरह की बमबाजी से इंकार कर रही है. हालांकि पूरे इलाके में पुलिस की तैनाती की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर