राहत की खबर : छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में पिछले 24 घंटे में नहीं मिला कोई भी कोरोना का नया केस
राहत की खबर : छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में पिछले 24 घंटे में नहीं मिला कोई भी कोरोना का नया केस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जारी कोरोना वैक्सिनेशन के बीच प्रदेश में अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल प्रदेश के 20 जिलों में 22 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है। इस दिन प्रदेश भर में हुए 22 हजार 076 सैंपलों की जांच में 26 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।

इन जिले में नहीं मिले कोरोना मरीज

राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिले में 22 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।

प्रदेश की औसत पॉजिविटी दर 0.12 प्रतिशत

राज्य के पांच जिलों कबीरधाम, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया और सूरजपुर में अभी कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। प्रदेश की औसत पॉजिविटी दर 0.12 प्रतिशत है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net