प. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की तबीयत हुई खराब, एम्स में हुए भर्ती

टीआरपी डेस्क। प. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया है। जगदीप धनखड़ को एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है। यहां वरिष्ठ डॉक्टरों के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार जगदीप धनखड़ बुखार आने के बाद ही शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे। शनिवार को उनका ब्लड सैंपल लेकर जांच की गई थी, जिसमें मलेरिया होने की पुष्टि हुई। इसके बाद सोमवार को दोपहर में उन्हें एम्स में भर्ती किया गया। 

बता दें कि राज्यपाल उत्तर बंगाल के दौरे पर गए हुए थे। शुक्रवार को 10 दिवसीय दौरे के बाद वह बागडोगरा से दिल्ली के लिए रवाना हो गये थे। वह दिल्ली में पश्चिम बंगाल के आधिकारिक गेस्ट हाउस बंग भवन में थे। यहीं पर उन्हें बुखार की शिकायत हुई और बाद में जांच के दौरान उन्हें मलेरिया होने का पता चला। राज्यपाल का शनिवार से  बंग भवन में ही इलाज हो रहा था, लेकिन सोमवार को उन्हें तेज बुखार के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर