IPL New Team Auction: RPSG ग्रुप को लखनऊ टीम की फ्रेंचाइजी, CVC कैपिटल को मिली अहमदाबाद की टीम, अगले सीजन में10 टीमों का दिखेगा टशन
IPL New Team Auction: RPSG ग्रुप को लखनऊ टीम की फ्रेंचाइजी, CVC कैपिटल को मिली अहमदाबाद की टीम, अगले सीजन में10 टीमों का दिखेगा टशन

दुबई। दुबई में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रोमांच थमते ही IPL से जुड़ी एक बड़ी खबर ने हलचल तेज कर दी हैं। दरअसल आज सुबह 11 बजे से शुरू हुई आईपीएल के नए टीमों की नीलमी ख़त्म हो चुकी है।

जिसमे दो नई टीमें होंगी सीवीसी कैपिटल की अहमदाबाद और संजीव गोयंका ग्रुप की लखनऊ। जानकारी के मुताबिक ऑक्शन में संजीव गोयंका ग्रुप ने सबसे 7000 करोड़ रुपए के साथ सबसे बड़ी बोली लगाई. वहीं दूसरी ओर सीवीसी कैपिटल ने 5200 करोड़ रुपए की बोली लगाई जो कि दूसरी सबसे बड़ी बोली थी।

IPL में अब तक तो आप सिर्फ 8 टीमों का टशन देखते आए हैं। लेकिन 2022 का सीजन जरा हटकर होगा, जहां 8 नहीं 10 टीमें खेलती दिखेंगी।

https://twitter.com/BCCI/status/1452530745377918976?s=20

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर.

Trusted by https://ethereumcode.net