रायपुर। सीएम भूपेश बघेल आज देर शाम को अपने हिमाचल दौरे से वापिस आए और एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की। सीएम ने आते ही कहा कि इस बार एक दिसंबर से किसानों के पास पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी। क्योंकि राज्य में एक दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत की जा रही है जिससे प्रदेश के किसानों को सीधा पैसा मिलेगा।

वहीं बघेल ने बताया कि सरकार राज्य स्थापना दिवस यानि एक नवंबर को किसान न्याय योजना की भी क़िस्त डालने वाली है ताकि प्रदेश के सभी किसान खुशी के साथ अपनी दीवाली मना पाएंगे।

बीजेपी के आरोपों पर किया पलटवार

सीएम ने आदिवासी नृत्य महोत्सव के बारे में भी खुलकर चर्चा की और कहा बीजेपी इस महोत्सव पर आरोप लगा रही है क्योंकि वे लोग नहीं चाहते की आदिवासी समुदाय जंगल से बाहर निकले और विकासशील बनें। बीजेपी केवल यही चाहती है कि आदिवासी लोग अभी भी लंगोट पहने रहे। विकास के रास्ते पर न आए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर