अवैध पटाखा बाजार पर कार्रवाई के लिए दलों का किया गया गठन
अवैध पटाखा बाजार पर कार्रवाई के लिए दलों का किया गया गठन

रायपुर। जिला दंडाधिकारी द्वारा रायपुर जिले में अवैध पटाखा बाजार या दुकान संचालित होने की शिकायत पर कार्रवाई के लिए अलग-अलग दलों का गठन किया है।
इस संबंध में जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि समय-समय पर शहर के विभिन्न स्थानों पर अवैध पटाखा दुकान या बाजार संचालित करने की शिकायतें मिलती हैं। पटाखों के संबंध में NGT से प्राप्त निर्देश का पालन सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग इलाको के लिए अधिकारियों का दल गठित किया गया है। प्रत्येक दल में इलाके के SDM, CSP और जोन कमिश्नर के अलावा छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के प्रयोग शाला सहायकों को शामिल किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे पांच दलों का गठन किया गया है, जो स्थल जांच कर कार्रवाई कर सकेंगे।


देखें आदेश :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर