फिर से पैर पसार रहा कोरोना, 4 माह बाद प्रदेश में स्कूली छात्रा की हुई मौत, कल ही रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

रायपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच जहां 1 नवंबर से प्राइवेट स्कूल खुलने जा रहे हैं। वहीं करीब चार महीने बाद कोरोना से एक बार फिर मौत हुई है। कोरोना से हुई यह मौत कोरिया जिले में दर्ज की गई है। मृतका चौदह वर्षीया स्कूली छात्रा है। परिजनों के अनुसार उसे पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाया गया था। जहां कोरोना टेस्ट में छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद आज सुबह 6 बजे उसकी मौत हो गई।

सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा के अनुसार बच्ची जन्म से ही हृदय रोग से पीड़ित थी, उसे कंजलेनल हार्ट डिजीज थी। इधर प्रशासन ने कोरोना से मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने पूरे अमले को हाई अलर्ट करते हुए कॉटैक्ट ट्रेसिंग के साथ सघन जांच के निर्देश दिए हैं, वे लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर