The increase in the prices of petrol and diesel is breaking the back of the common man, know where the rate increased

रायपुर। लगातार ईंधन की कीमतें बढ़ाती जा रही हैं, महंगाई की ये मार सबसे ज्यादा आम परिवार को परेशान कर रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 5वें दिन रविवार को फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। राजधानी की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमतें 106 रूपये से बढ़ कर अब बढ़कर 106. 67 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं, जबकि डीजल 105.59 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है। इनके दामें में लगातार वृद्धि जारी है। जो आम लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है।

जानिए शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

मध्यप्रेदश में पेट्रोल की पंप कीमत में 34 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, सीमा पर स्थित अनूपपुर जिले में पेट्रोल की कीमत 121 रुपये प्रति लीटर को पार कर कई। डीजल के भाव इससे थोड़े कम ही पीछे हैं और इसकी कीमत 110.29 रुपये पर पहुंच गई। अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 121.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 110.29 रुपये प्रति लीटर हो गई जबकि भोपाल सागर में 117. 49 पहुंच गया, बालाघाट में पेट्रोल 120 रुपये के पार पहुंच गया है।

दिल्ली में पेट्रोल की पंप कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, जिससे यहां इसकी कीमत बढ़कर 109.34 रुपये हो गई, जबकि डीजल की कीमतें भी इसी अंतर से बढ़कर 98.07 रुपये तक पहुंच गई हैं।

मुंबई में सबसे महंगा हुआ ईंधन

आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमतें अब बढ़कर 115.14 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं, जबकि डीजल 106.23 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है, जो फिलहाल सभी महानगरों में सबसे अधिक है.

देशभर में 35-40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

देशभर में भी, पेट्रोल और डीजल की कीमतें 35-40 पैसे प्रति लीटर के बीच बढ़ी हैं, लेकिन पेट्रोलियम उत्पादों पर स्थानीय करों के स्तर के आधार पर उनकी खुदरा दरों में भिन्नता है।

37 दिन में 29 बार बढ़े दाम

ईंधन की कीमतों में अब लगातार 5वें दिन बढ़ोतरी हुई है. डीजल की कीमतें अब पिछले 37 दिनों में से 29 बार बढ़ी हैं, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमतों में इस दौरान 9.55 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

देश के कई हिस्सों में 100 रुपये से अधिक ईंधन

डीजल की कीमत तेजी से बढ़ने के साथ, देश के कई हिस्सों में ईंधन अब 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पर मिल रहा है. यह दिल्ली में भी इस स्तर को तोड़ने के बहुत करीब पहुंच गया है, जहां रविवार को यह 98.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर