टीआरपी डेस्क। नियमों का उल्लंघन करने पर गूगल ने सितंबर माह में करीब 76,967 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें ब्लॉक कर दिया। इसी कड़ी में आटी के नये नियमों के तहत गूगल और व्हाट्सप्प पर बड़ी कार्रवाई की गई है, जिन्होंने व्हाट्सप्प और गूगल के नियमों को तोड़ने का काम किया है। वहीं फेसबुक ओन्ड इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सप्प ने करीब 22 लाख व्हाट्सप्प एकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया गया है। गूगल और व्हाट्सप्प ने इसका खुलासा अपनी मासिक रिपोर्ट में किया है।

गूगल की कार्रवाई
गूगल को सितंबर माह में यूजर्स से 29,842 शिकायत मिली। इसमें से गूगल ने 76,967 कंटेंट को गलत पाया और उसे ब्लॉक कर दिया।गूगल ने अपनी मंथली ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। गूगल ने ऑटोमेटेड रूट से गलत 4,50,246 कंटेंट की पहचान की है। इसमें से ज्यादातर शिकायत थर्ड पार्टी को लेकर हैं, जो लोकल नियमों के खिलाफ हैं। साथ ही कुछ शिकायतें पेटेंट और पाइरेसी को लेकर हैं।
किन व्हाट्सप्प शिकायतों पर हुई कार्रवाई
- एकाउंट सपोर्ट – 121
- अपील – 309
- अन्य सपोर्ट व प्रोडक्ट सपोर्ट – 49
- सेफ्टी – 32
व्हाट्सप्प की मानें, तो व्हाट्सप्प ने पिछले कुछ सालों में अपने प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और दूसरी टेक्नोलॉजी, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों में लगातार निवेश किया है, जिससे ऑटोमेटेड रूट से फर्जी पोस्ट और कंटेंट की पहचान की जा सके।
गूगल को किसकी मिली कितनी शिकायतें
- कॉपीराइट – 76,444
- ट्रेडमार्क -493
- ग्राफिक सेक्सुअल कंटेंट -11
- कोर्ट आर्डर -10
- काउंटरफीट – 5
व्हाट्सप्प ने 22 लाख से ज्यादा व्हाट्सप्प एकाउंट्स को बैन कर दिया है। कंपनी ने कहा कि यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी के मद्देनजर एकाउंट बैन किये गये। बैन एकाउंट्स की संख्या 22 लाख 9 हजार है। व्हाट्सप्प के मुताबिक सितंबर में 560 यूजर शिकायतें मिली थीं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…