नवम्बर महीने तक मिलेगा पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ, कोरोना काल से गरीबों को बंट रहा था मुफ्त राशन
नवम्बर महीने तक मिलेगा पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ, कोरोना काल से गरीबों को बंट रहा था मुफ्त राशन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना PMGKY का राशन पूरे नवम्बर महीने तक बंटेगा। फ़िलहाल इसके विस्तार के लिए केंद्र ने कोई घोषणा नहीं की है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को केंद्र सरकार द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण के कारण आरंभ किया गया था। इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्रति व्यक्ति प्रति महीने 5 किलोग्राम खाद्यान्न मिल रहा है। सरकार द्वारा इस योजना के दायरे को पिछली बार बढ़ाते हुए दीपावली तक कर दिया गया था।

80 करोड़ लोगों को मिल रहा है लाभ

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 26 मार्च 2020 को 21 दिन के लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए गरीब जनता को कोई समस्या ना आए इसके लिए आरंभ की गई थी, जिसके तहत लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को नवंबर 2021 तक मुफ्त खाद्यान्न प्राप्त होगा।

इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को 5 किलोअनाज (गेहूं/चावल) दिया जाता है। योजना को अप्रैल 2020 से जून 2020 के लिए आरंभ किया गया था। कोरोना वायरस के प्रकोप देखते हुए इस योजना को बढ़ा दिया गया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर