नई दिल्ली। आर्यन खान केस में एनसीपी के कद्दावर नेता नवाब मलिक, एनसीबी के जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े पर सनसनीखेज आरोप लगा चुके हैं। वहीं नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने उनके और उनके परिवार पर लगाए जा रहे तमाम आरोपों को खारिज किया। लगातार से आरोपों का प्रत्यारोपण पर समीर वानखेड़े ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता नवाब मलिक के आरोपों का जवाब दिया।

लगाए जा रहे गलत आरोप
समीर वानखेड़े ने कहा, ‘सलमान नाम के एक ड्रग्स पेडलर ने उनकी बहन से संपर्क किया था। मेरी बहन एनडीपीएस मामले नहीं लेती हैं, इसलिए उन्होंने उसे वापस लौटा दिया था। सलमान ने हमें एक बिचौलिए के जरिए भी फंसाने की कोशिश की. उसे गिरफ्तार किया गया और अब वह जेल में है। उसके व्हाट्सएप चैट को शेयर करके हमारे ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।
फंसाने की कोशिश की गई
एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि हमें फंसाने की कोशिश करने वाले बिचौलिए ने इस साल की शुरुआत में मुंबई पुलिस को झूठी शिकायत दी थी. उसमें से कुछ नहीं निकला। उसके बाद मेरे परिवार को फंसाने के लिए सलमान जैसे पेडलर्स का इस्तेमाल किया गया। चल रही है ऐसी कोशिशें, इसके पीछे है ड्रग माफिया हैं।
महंगे कपड़े की बात अफवाह
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों पर मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का कहना है कि जहां तक उनके महंगे कपड़े (वानखेड़े द्वारा पहने गए – नवाब मलिक द्वारा आरोपित) का सवाल है, यह सिर्फ एक अफवाह है। उन्हें कम जानकारी है और उन्हें इन बातों का पता लगाना चाहिए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…