सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के पुलिस ने डबल मर्डर की गुथी सुलझा ली है। दरअसल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि पति ने ही चरित्र शंका पर पत्नी और पड़ोसी की हत्या की थी। घटना बीते पाँच नवंबर का है,जब जोबगा में महिला धनसो और पड़ोसी शिवप्रसाद का शव बरामद हुआ था। महिला का शव परछी में जबकि शिवप्रसाद का शव उसके घर के ही पास बरामद हुआ था। दोनों के ही सर पर हमला किया गया था जिससे दोनों की मौत हुई थी।
आरोपी ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
घटनाक्रम में पुलिस ने महिला के पति सुखलाल को गिरफ़्तार किया है। सुखलाल ने पत्नी और पड़ोसी के बीच संबंधों की आशंका में यह हत्या की थी। घटना दिनांक को सुखलाल का पत्नी से फिर विवाद हुआ और सुखलाल में खूँटे से धनसो की हत्या कर दी। आवेशित सुखलाल उसके बाद पड़ोस में शिवप्रसाद के घर पहुँचा, जहां शिवप्रसाद सो रहा था, उसी खूँटे से सुखलाल ने शिवप्रसाद के सर पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ़्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…