CM Baghel expressed his condolences to the Shahid jawans in the firing in the CRPF camp, said- Unfortunate incident
सीएम बघेल ने CRPF कैम्प में हुई फायरिंग में शाहिद जवानों के प्रति जताया शोक, कहा- दुर्भाग्यजनक घटना

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने सुकमा जिले के मरईगुड़ा लिङ्गलपल्ली सीआरपीएफ कैम्प में एक जवान द्वारा फायरिंग की घटना में 4 जवानों की मृत्यु की दुर्भाग्य जनक घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। बघेल ने घटना में मृतक जवानों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

यह था मामला

यहां मरईगुड़ा के लिंगनपल्ली कैम्प में बड़ी वारदात हुई है। जहां सीआरपीएफ के जवान ने साथी जवानों पर ही अंधाधुंध में गोली चला दी। इस वारदात में मौके पर तीन जवान की मौत हो गई। जबकि एक जवान की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वही 3 जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। जिसके बाद घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर