नेशनल डेस्क। बुधवार को फाल्गुनी नायर के ब्यूटी स्टार्टअप ने उन्हें दुनिया के सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में ला खड़ा किया है। आज शेयर बाजार में लिस्टिंग के साथ ही इसकी संस्थापक फाल्गुनी नायर देश और दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हो गई हैं।

ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका का IPO आज लिस्टिंग के बाद निवेशकों को मालामाल कर चुका है। लिस्टिंग के बाद नायका के शेयरों ने करीब 90 फीसदी की तेजी दर्ज की है और वो ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, वह भारत की सबसे धनी स्व-निर्मित महिला अरबपति बन गई हैं।
बैंक की नौकरी छोड़ फाल्गुनी नायर ने शुरू किया ब्यूटी प्रोडक्ट की कंपनी
इन्वेस्टमेंट बैंकर रहीं फाल्गुनी नायर कई सालों तक भारतीय कंपनियों के संस्थापकों को पैसे जुटाने के लिए यूरोप और अमेरिका में रोड शो करने में मदद करती रहीं। शेयर मार्केट में आईपीओ में निवेश करने के लिए निवेशकों को लुभाने के लिए यूरोप और अमेरिका में रोड शो करने का पुराना चलन है। 2012 में उन्होंने स्टार्टअप नाइका की स्थापना की और आज यह देश में ब्यूटी प्रोडक्ट की टॉप ई-कॉमर्स साइट में शामिल है।
यहां से मिली प्रेरणा
फाल्गुनी नायर ने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग का काम करते हुए जो एक बार उद्यमियों से सीखी है, वह बिजनेस मिशन के मोटिवेशन का महत्व है। नायका के साथ उन्होंने भारत की महिलाओं की खूबसूरती खुद निखारने के अवसर को हकीकत में बदलने का सपना देखा। भारत में परंपरागत रूप से यह कारोबार पुरुषों की तुलना में अलग है। देशभर में Nykaa कंपनी के 70 स्टोर और 1500 से अधिक ब्रांड हैं। Nykaa कंपनी के पास करीबन 1 लाख 30 हजार प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…