COVID-19: देश में पिछले 24 घंटे में 9283 नए मामले, 437 की मौत, छत्तीसगढ़ में 39 नए मरीज, 1 ने तोड़ा दम

नई दिल्ली।(COVID-19 Cases in India) भारत में कोरोना महामारी का प्रभाव बीते कुछ महीनों में कम जरूर हुआ है, लेकिन इससे होने वाली मौतों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना के 11 हजार 850 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 555 नई मौतें दर्ज की गईं।

अगर आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए, तो पिछले दो दिन में मृतकों की संख्या में करीब 63 फीसदी का उछाल आया है। दरअसल, बुधवार से गुरुवार के बीच देश में कुल 340 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा करीब 50 फीसदी बढ़कर 501 पर आ गया था। अब पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामले शुक्रवार से 10 फीसदी और गुरुवार के आंकड़ों से 63 फीसदी ज्यादा हैं। 

इसी के साथ देश में कोरोना के कुल केसों की संख्या अब तक 3 करोड़ 44 लाख के पार जा चुकी है। वहीं, मृतकों की संख्या अब 4 लाख 63 हजार से ज्यादा है। हालांकि, इस बीच भारत के लिए दो राहत भरी खबरें भी हैं। 

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 12 हजार के पार रही। यानी मौजूदा समय में रिकवरी रेट नए संक्रमितों से ज्यादा बना हुआ है। इसका असर यह है कि देश में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 36 हजार 308 पर आ गई है, जो कि 274 दिन में सबसे कम है। वहीं, ओवरऑल रिकवरी रेट 98.26 फीसदी पर बना है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में कोरोना वैक्सीन की 58 लाख 42 हजार 530 डोज दी गईं। इसी के साथ भारत में अब तक कुल 111 करोड़ 40 लाख से ज्यादा टीके के डोज लगाए जा चुके हैं। भारत में कोरोना टेस्ट्स का आंकड़ा भी लगातार 10 लाख के ऊपर बना हुआ है। गुरुवार से शुक्रवार के बीच देश में 12 लाख 66 हजार 589 से ज्यादा टेस्ट किए गए।