ड्यूटी से गायब रहने वाले 2 टीचर को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सस्पेंड, 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी
ड्यूटी से गायब रहने वाले 2 टीचर को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सस्पेंड, 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी

बेमेतरा। कोरोना लॉकडाउन में लम्बे समय से स्कूल बंद और बच्चों की पढ़ाई ढप होने के बावजूद स्कूल टीचरों के एक के बाद एक लापरवाही सामने आती जा रही है। इसी कड़ी में शाला में अनुपस्थित रहने वाले 2 टीचर को जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है।

इतना ही नहीं विगत दिनों निरीक्षण के दौरान जिला के विभिन्न शाला में अनुपस्थित रहने वाले लगभग 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

गौरतलब है कि ग्राम सिंगपुर के प्राथमिक शाला में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने शाला में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक हूलेश कुमार साहू और अरविंद सागर को निलंबित कर दिया है।

बता दें नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा अपने तरीके से काम करने के लिए जाने जाते हैं। उनके लगातार स्कूलों के निरीक्षण से हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन अब लगातार स्थिति में सुधार भी देखने को मिल रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net