भारत के मैदान में ही खेलें जाएगी IPL 2022 के सभी मैच, BCCI सचिव ने 'द चैंपियंस कॉल' कार्यक्रम में किया ऐलान
भारत के मैदान में ही खेलें जाएगी IPL 2022 के सभी मैच, BCCI सचिव ने 'द चैंपियंस कॉल' कार्यक्रम में किया ऐलान

स्पोर्ट्स डेस्क। BCCI सचिव जय शाह ने IPL के अगले सीजन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। प्रीमियर लीग का 15वां सीजन भारत में ही खेल जाएगा। शाह ने IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित ‘द चैंपियंस कॉल’ कार्यक्रम के दौरान इस बात की पुष्टि की है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि आप सभी चेपॉक में चेन्नई को खेलते हुए देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। वह समय अब बहुत दूर नहीं है। IPL का 15वां सीजन भारत में ही होगा और दो नई टीमों के शामिल होने के साथ यह पहले से कहीं अधिक रोमांचक होगा।’

जय शाह ने आगे कहा, ‘इस सीजन को लेकर बड़ी नीलामी होने वाली है। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि IPL के लिए नए टीम संयोजन कैसे दिखते हैं।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर