रायपुर। आज सुबह नवा रायपुर के सेंट्रल पार्क में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल 12 साल की मासूम आज सुबह परिवार वालो के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी जो अचानक करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर पोल को छूने से करेंट के संपर्क में बच्ची आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मासूम का नाम मोना पाल निवासी झांझ गांव बताया जा रहा है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर प्रदर्शन कर रहे है और एनआरडीए से 10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे है।
इस घटना के बाद मौके पर राखी थाना पुलिस मौजूद है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर एनआरडीए के अधिकारियों को बुलाया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…