रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में होने वाले चुनाव का राज्य निर्वाचन आयुक्त समीक्षा बैठक जारी है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बैठक के बाद चुनाव की तारीख की घोषणा जल्द ही की जा सकती है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी माहौल है। राजनीतिक दलों के अलावा राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अनुमान है कि राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही तारीखों की घोषणा कर सकता है।
इन निकायों में होंगे चुनाव
जहां चुनाव होना है उनमें बिरगांव, भिलाई, भिलाई चरौंदा और रिसाली नगर निगम शामिल हैं। इसके अलावा 5 नगर पालिका परिषद सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, जामुल, खैरागढ़ नगर पालिका में चुनाव होंगे। इसके आलवा छह नगर पंचायत में आम चुनाव होंगे। इनमें प्रेम नगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ व भोपालपट्टनम में आम चुनाव होंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…