Breaking News: अवैध शराब की तस्करी करते 8 आरोपी गिरफ्तार, 27 लाख की शराब 45 पेटी अंग्रेजी और देशी मसाला शराब बरामद
Breaking News: अवैध शराब की तस्करी करते 8 आरोपी गिरफ्तार, 27 लाख की शराब 45 पेटी अंग्रेजी और देशी मसाला शराब बरामद

रायपुर। राजधानी में अवैध शराब तस्करी मामले में तीन अलग-अलग थाना इलाकों से 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि रायपुर पहुंची ये शराब मध्य-प्रदेश की बनी हुई थी, जिसे पुलिस ने मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ा। बता दें कि पुलिस लगातार अंग्रेजी और मसाला शराब की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसते जा रही है।

इन थाना इलाकों में हुई कार्रवाई

शराब तस्करी मामले में सायबर सेल, उरला थाना, धरसींवा थाना और विधानसभा थाना की संयुक्त टीम ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

इतनी शराब पुलिस ने की जब्त

शराब तस्करी के मामले में आरोपियों के पास से 45 पेटी अंग्रेजी और देशी मसाला शराब, 3 मोबाइल फोन, नकदी 4,400 रुपए 3 चार पहिया वाहन जब्त किया गया। तस्करी में बरामद की गई शराब की कीमत 27 लाख 70 हज़ार आंकी गई है।

पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में आरोपी रामहित जैसवार, रामचन्दर राजभर, संजय वर्मा,ए मधुकर राव, विनोद कुमार सोनवानी,सुनील पटेल,रोशन पटेल और डोमन निषाद को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी के आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर