टीआरपी डेस्क। इंटरनेशनल फ्लाइट्स के एकबार फिर से बंद किए जाने के संकेत मिल रहे हैं। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने के फैसले का रिव्यू करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया ही नहीं देश में भी दहशत का माहौल है।


इसी वैरिएंट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अफसरों की एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट को लेकर हमें अभी से अलर्ट होने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में छूट देने की जो योजनाएं हैं, उनकी फिर से समीक्षा भी की जानी चाहिए।
मोदी की 6 हिदायतें
- नए वैरिएंट के लिए अभी से तैयारी की जरूरत।
- जिन इलाकों में ज्यादा केस आ रहे हैं, वहां पर निगरानी और कंटेनमेंट जैसी सख्ती जारी रखी जाए।
- लोगों को और ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजों का पालन सही तरह से किया जाए।
- अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में छूट देने की योजना की समीक्षा की जाए।
- कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज की कवरेज बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए।
- राज्यों को इस बात पर ध्यान देना होगा कि जिन्हें पहली डोज मिल गई है, उन्हें दूसरी डोज समय पर दे दी जाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बैठक ऐसे समय पर बुलाई है जब अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर दुनियाभर के देश डरे हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफेक्शियस डिजीज ने बताया- देश में इस वैरिएंट के अब तक 22 केस मिले हैं। वैज्ञानिकों ने इसे B.1.1.529 नाम दिया है। इसे वैरिएंट ऑफ सीरियस कंसर्न बताया है।
CM केजरीवाल की केंद्र सरकार से मांग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन देशों से फ्लाइट पर रोक लगाने की मांग की है। जो कोरोना के नए वैरिएंट से प्रभावित हैं। CM केजरीवाल ने कहा कि बड़ी मुश्किल से हमारा देश कोरोना से उबर पाया है। हमें इस नए वैरिएंट को भारत में आने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…