TRP डेस्क : कोविड 19 ने 2019 से देश और दुनिया में तबाही मचा रखी है। आर्थिक, सामाजिक क्षेत्र में नुकसान से लेकर अपनों को खोने जैसी घटनाओं ने लोगों को हताश कर रखा था। इस माहमारी का चपेट में आकर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कहा।


जैसे तैसे अब इस महामारी से हमारा देश उबरने लगा था और लोगों के जीवन व्यवस्थित होने लगा था। लेकिन एक बार फिर से कोरोना की बॉलीवुड में एंट्री हो चुकी है। और इस बार कोरोना का शिकार हुईं हैं बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ही इंस्टाग्राम पर दी है। तनीषा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “सभी को हाय, मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं और आवश्यकता के अनुसार आईसोलेटेड रहूंगी।”
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…