दंतेवाड़ा। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिले में पुलिस के द्वारा वर्ष 2020 से चलाए जा रहे लोन वर्राटू घर वापसी आइए अभियान के तहत अब तक 475 से अधिक नक्सली समर्पण कर मुख्य धारा में लौट चुके है, इनमें से 117 इनामी नक्सली भी शामिल हैं। इस अभियान की सफलता दिखने लगा है।

इसी कड़ी में शनिवार को बड़ी सफलता मिली है, जहां जिले के किरंदुल थाना पहुंचे 16 नक्सलियों ने समर्पण किया। सभी समर्पित नक्सली गंगालूर एरिया (पश्चिम बस्तर) कमेटी में सक्रिय थे। नक्सली माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आ गए हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करना चाहते हैं।

इस लिए कर रहे समर्पण
एसपी ने प्रेसनोट जारी कर बताया है कि दंतेवाड़ा पुलिस के लोन वर्राटू अभियान से नक्सली प्रभावित हो रहे हैं। इनमें इनामी नक्सलियों सहित जन मिलिशिया सदस्य, ग्राम कमेटी और नक्सली संगठन के दूसरे विंग से जुड़े नक्सली ने सरेंडर किया है। अब तक 117 इनामी नक्सली समेत कुल 475 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं।
ये नक्सली माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आ गए हैं।इसलिए छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करना चाहते हैं। एसडीओपी कर्ण कुमार उइके, किरंदुल थाने के उप निरीक्षक शशिकांत टंडन सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…