रकबा संशोधन के नाम पर किसानों से रिश्वत मांगने वाले पटवारी को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

टीआरपी डेस्क। धान खरीदी में रकबा संशोधन के नाम पर खुलेआम किसानों से रिश्वत की मांग करने वाले पटवारी संतोष कुमार अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर की त्वरित कार्रवाई से किसानों में खुशी देखी जा रही है। इस मामले को टीआरपी ने प्रमुखता से उठाया था।

मिली जानकारी के अनुसार लखनपुर के अमगसी के किसानों को धान खरीदी में पटवारी अड़चन बना हुआ था। किसानों से छोटे से छोटे काम के लिए पैसा मांग करता था। इस पर कुछ ग्रामीणों ने कलेक्टर को व्हाट्सअप पर मैसज किया था।

दरअसल पूरा मामला सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जुड़वानी का है। ग्राम अमगसी स्थित हल्का पटवारी कार्यालय में पदस्थ पटवारी संतोष अग्रवाल पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि रकबा संशोधन के नाम पर पटवारी संतोष अग्रवाल द्वारा प्रत्येक किसान से 10-10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। यही नहीं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पटवारी संतोष अग्रवाल किसानों को सीधे धमकी देता है कि यदि 10-10 हजार रुपए रिश्वत किसान नहीं देते हैं तो उनके रकबा का संशोधन नहीं किया जाएगा। जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ेगा।

किसानों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने पटवारी संतोष अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से तहसील अटैच कर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही किसानों को किसी तरह की दिक्कत ना आए इसके लिए एसडीएम को निर्देशित किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर