27 जिलों पर आखिर क्यों है केंद्र की नजर, सरकार ने दस राज्यों को लिखी चिठ्टी, जानिए क्या है पूरा मामला
27 जिलों पर आखिर क्यों है केंद्र की नजर, सरकार ने दस राज्यों को लिखी चिठ्टी, जानिए क्या है पूरा मामला

टीआरपी डेस्क। कोरोना वायरस की रफ्तार में भले ही कमी आई है, लेकिन कुछ राज्यों में अभी भी कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बेकाबू हो रहा है। आलम यह है कि 10 राज्यों के 27 दिलों में पिछले दो सप्ताह में संक्रमण दर में एकाएक उछाल आया है। कई जिले तो ऐसे हैं जहां पर संक्रमण दर 10 प्रतिशत के भी ऊपर पहुंच गई है ऐसे में केंद्र सरकार इसे लेकर सतर्क नजर आ रही है।

ऐसे में केंद्र ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर चेतावनी जारी की है, साथ ही अधिक संक्रमण दर वाले 27 जिलों पर नजर बनाए रखने को कहा है। राज्यों को यह पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से लिखा गया है। इस पत्र में केंद्र की ओर से कई दिशा निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों/प्रशासकों को लिखा है कि 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 27 जिलों में पिछले दो हफ्तों से कोविड के अधिक संख्या में मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं।

हर आवश्यक कदम उठाने पर जोर 

पत्र में कहा गया है कि जिन जिलों में संक्रमण दर बेकाबू हो रही है, उन इलाकों को चयनित कर वहां पर कोरोना से बचाव के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्कता है। जरूरत पड़ने पर रात्रि कर्फ्यू, लोगों के इकट्ठा होने पर रोक, शादी या अन्य समारोह में भीड़ पर पाबंदी लगाने को भी कहा गया है। 

राज्यों को दिए यह निर्देश 

आरटी पीसीआर जांच बढ़ाने पर ध्यान दें।
विदेश से आने वालों की निगरानी में कोई लापरवाही न बरतें।
संक्रमित मरीजों व उनके संपर्क में आने वालों की जांच व निगरानी की जाए।
कोविड सतर्कता नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी करें सभी राज्य।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर