15 जनवरी तक अब यहां स्कूल, कॉलेज और सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद, रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान

टीआरपी डेस्क। शहर में कोरोना की संभावित तीसरी लहर और नए वैरिएंट की शहर में पुष्टि होने के बाद शहर में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। बता दें कि चंडीगढके स्कूलों से स्टूडेंट्स और शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लेकिन किसी में अभी तक नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है।

ऐसे में महामारी के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए शहर के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। शहर के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर छुट्टियों की घोषणा की गई है। सभी स्कूल 9 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे। यह निर्णय विभाग ने शहर के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए लिया है।

एकेडमिक कलैंडर में शिक्षा विभाग ने 27 दिसंबर 2021 से पांच जनवरी 2022 तक शहर के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों करने की घोषणा की थी, लेकिन शहर में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्कूलों को ज्यादा दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है। विभागीय जानकारों की माने तो अभी नौ जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, यदि जरूरत हुई तो छुट्टियों को बढ़ाया भी जा सकता है, ताकि बच्चों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहा जा सके।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर