स्पोर्ट्स डेस्क। दुनियाभर में कोरोना का खतरा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी के तहत अब टेनिस प्लेयर राफेल नडाल को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। इस बात की जानकारी खुद नडाल ने सोशल मीडियाॉ पर ट्वीट कर फैन्स को दी है।

बता दें कि अबूधाबी में टूर्नामेंट खेलने के बाद नडाल ने अपना कोरोना टेस्ट घर में करवाया था, जिसके बाद उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। ट्विटर पर नडाल ने फैन्स को जानकारी दी, उन्होंने लिखा, नमस्ते। मैं यह घोषणा करना चाहता था कि अबू धाबी टूर्नामेंट खेलने के बाद घर लौटने पर, मैंने पीसीआर टेस्ट करवाया जहां मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि नाडाल को इस माह के बाद ऑस्टेलियाई ओपन खेलने के लिए मेलबर्न जाना था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…