पूर्व CM हरीश रावत ले सकते हैं राजनीति से संन्यास, 5 जनवरी को करेंगे बड़ा ऐलान
पूर्व CM हरीश रावत ले सकते हैं राजनीति से संन्यास, 5 जनवरी को करेंगे बड़ा ऐलान

उत्तराखंड । विधानसभा चुनाव के ठीक पहले उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह शुरू हो चुकी है। कयास लगाया जा रहा है कि इसी वजह से कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों पार्टी से नाराज चल रहे है।

यह भी कहा जा रहा है कि हरीश रावत अब राजनीति से ही संन्यास लेने का सोच रहे है। हालांकि अभी तक हरीश रावत का इस बारे में कोई ऑफिसयल बयान नहीं आया है। मगर लाहा जा रहा है कि वे पांच जनवरी को इस संन्यास के बारे में घोषणा कर सकते है। जिसकी वजह से अब कांग्रेस में हलचल और बढ़ चुकी है।

पूर्व CM हरीश रावत ने किया था ट्वीट

बता दें हरीश रावत ने जब से ट्वीट किया है तब से उत्तराखंड की राजनीति में हलचल तेज हो चुकी है। कांग्रेस में टिकटों को लेकर तमाम तरह के कायास लगने शुरू हो चुके है। रावत ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। हालांकि अब पांच जनवरी को तय होगा कि हरीश रावत सन्यास लेंगे या फिर उनका केवल यह एक पार्टी पर प्रेशर है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net