नए साल के जश्न पर ओमीक्रॉन का ग्रहण, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
नए साल के जश्न पर ओमीक्रॉन का ग्रहण, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

नेशनल डेस्क। ओमीक्रॉन के लगातार बढ़ते मामलो के बीच कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका तेज हो रही है। पिछले साल भी क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने पर रोक लगाई गई थी। इसी प्रकार इस साल भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का ग्रहण नए साल के जश्न में खलल डाल रहा है। कई राज्य सरकारों ने क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी पर रोक लगा दी है।

राजधानी दिल्ली में क्रिसमस और नए साल पर जश्न नहीं मनाए जाएंगे। इस मामले में DDMA ने बुधवार को आदेश जारी कर इस जानकारी दी।

DDMA के आदेश के अनुसार, राजधानी के सभी DM और DCP को यह आदेश जारी किया गया है कि, वह अपने-अपने इलाकों में भीड़ इकट्ठा न होने दें। इसके साथ ही सुपर स्प्रेडर इलाकों का सर्वे कर के वहां एनफोर्समेंट बढ़ाने का निर्देश दिया है। साथ ही दुकानों/कार्यस्थलों पर नो मास्क/नो एंट्री सख्ती से सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर