नई दिल्ली। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल जांच एजेंसी ने नीरव मोदी के 1000 करोड़ की संपत्ति को नीलामी कर दिया है। अब इस पैसों से उपयोग बैकों के लोन को चुकाने का काम किया जा रहा है।

बता दें कि नीरव मोदी पर दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी है। पिछले कुछ समय से जांच एजेंसी नीरव मोदी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इस दौरान उनके कई प्रॉपर्टी को अटैच किया गया। साथ ही इस दौरान मोदी के आवास और दफ्तर से कई सारे बेहद शानदार और विदेशी बेशकीमती पेंटिंग्स जब्त की गई है। बाद में ईडी ने नीलामी के जरिए इसे बेच कर करीब एक हजार करोड़ रुपये जमा किया और बैंक को दे रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…