धर्म संसद में कालीचरण के बयान से मचा बवाल, महात्मा गांधी को कहे अपशब्द तो महंत राम सुंदर दास ने नाराज होकर छोड़ा मंच, देखें VIDEO
धर्म संसद में कालीचरण के बयान से मचा बवाल, महात्मा गांधी को कहे अपशब्द तो महंत राम सुंदर दास ने नाराज होकर छोड़ा मंच, देखें VIDEO

रायपुर। राजधानी रायपुर में धर्म संसद के दौरान कथित संत कालीचरण के बयान को लेकर बवाल मच गया है। महाराष्ट्र से आए कालीचरण ने मंच से गांधी को गालियां दीं है, जिससे महंत राम सुंदर दास भड़क गए। उन्होंने इस धर्म संसद से खुद को अलग करते हुए मंच छोड़ दिया।

धर्म संसद में कालीचरण ने महात्मा गांधी के लिए अपशब्द का प्रयोग करते हुए गोडसे को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की वजह से देश का विभाजन हुआ, गोडसे को नमस्कार है कि उन्होंने महात्मा गांधी को गोली मार दी। उनको मार डाला।

इस बयान के बाद धर्म संसद में हंगामा मच गया। महंत राम सुंदर दास ने इसका विरोध किया। उन्होंने मंच से कहा कि महात्मा गाँधी ने खुद को देश के प्रति समर्पित किया था, महात्मा गांधी के विषय में बहुत ही अपमान जनक बातें कही गई, जो अशोभनीय है, मैं इस धर्म संसद से खुद को अलग करता हूं।
इस सम्बन्ध में आयोजन से जुड़े सदस्य से बात की गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

देखें VIDEO :