राँची : नए साल के आते आते पेट्रोल डीजन की कीमतों में भारी कमी के रूप में राहत भरी खबर सामने आने वाली है। झारखण्ड के सीएम ने सरकार के दो साल पूरे होने की खुशी में घोषणा करते हुए कहा है कि नए साल में गणतंत्र दिवस के दिन अर्थात 26 जनवरी से BPL कार्ड धारकों को पेट्रोल-डीजल 25 रुपये सस्ता मिलेगा।

झारखण्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांग

प्रदेश में झारखण्ड पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन भी लगातार पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की मांग कर रहा था। असोसिएशन के द्वारा सरकार से पेट्रोल पर 5% वैट घटाने की मांग की गई थी। असोसिएशन के अनुसार अगर सरकार वैट की दर 22% से घटकर 17% कर दे तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। असोसिएशन के अनुसार झारखण्ड के पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल डीजल की कीमत कम है। जिसके कारण झारखण्ड के वाहन भी पड़ोसी राज्यों से डीजल भरवा रहे हैं। जिसके चलते काफी नुकसान हो रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर