मुंबई के बाद महाराष्‍ट्र के पिंपरी चिंचवड़ में पहुंचा Omicron, मिले 6 संक्रमित, अब तक 14 लोगों में हो चुकी है नए वेरिएंट की पुष्टि
मुंबई के बाद महाराष्‍ट्र के पिंपरी चिंचवड़ में पहुंचा Omicron, मिले 6 संक्रमित, अब तक 14 लोगों में हो चुकी है नए वेरिएंट की पुष्टि

नई दिल्ली : देश में तीसरी लहर और ओमिक्रॉन के लगातार बने खतरे के बीच देश में कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को देश मे कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 9,195 मामले सामने आए हैं। जो सोमवार की अपेक्षा 44.6% अधिक है। जो पिछले काफी लम्बे समय में सर्वाधिक है जिसके बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या 77002 हो गई है।

देश में ओमिक्रॉन के 781 मामले

देश भर में कोरोना के साथ साथ कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के मामले भी बढ़ने लगे हैं। मंगलवार शाम तक देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 781 हो चुकी थी। जिनमें सर्वाधिक 238 मामले दिल्ली में दर्ज किए गए हैं। वहीं महाराष्ट्र भी 167 संक्रमितों के साथ ओमिक्रॉन का हॉटस्पॉट बना हुआ है।

देश के 21 राज्यों तक पहुँचा ओमिक्रॉन

अब तक भारत के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिनमें से 241 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में दिल्ली और महाराष्ट्र के अलावा गुजरात से 73, केरल से 65, तेलंगाना से 62, राजस्थान से 46, कर्नाटक से 34, तमिलनाडु से 34, हरियाणा से 12, पश्चिम बंगाल से 11, मध्य प्रदेश से 9, ओडिशा से 8, आंध्र प्रदेश से 6, उत्तराखंड से 4, चंडीगढ़ से 3, जम्मू-कश्मीर से 3, उत्तर प्रदेश से 2, गोवा से 1, हिमाचल प्रदेश से 1, लद्दाख से 1 और मणिपुर से 1 में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर