हरियाणा : सोनीपत में 4 कारखानों में आग लगने की खबर सामने आई है। आग के कारण कारखानों की मशीनें तक पिघल गई हैं। आग इतनी भयंकर थी कि कारखानों में मौजूद कुछ मजदूरों को छत से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आग गुरुवार की देर रात सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र के एक कारखाने में लगी जिसके बाद देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप ले लिया और आस पास के 3 और कारखानों तक पहुँच गई। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गयीं। यहां पर बने मजबूत टीन के शेड आग पर काबू पाने में समस्या बने हुए हैं।


मजदूरों को छत से कूदकर बचानी पड़ी जान
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कारखानों में आग लगने के बाद चारों तरफ धुआं फैल गया। कुछ ही समय में आग की लपटें कई किलीमीटर दूर तक दिखाई देने लगीं। आग लगने के बाद कारखानों में मौजूद मजदूरों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी। कुछ मजदूरों ने तो छत से कूदकर खुद को बचाया। छत से कूदने के कारण चोट लगने से कई मजदूर घायल हो गए, फिलहाल घायल मजदूरों की संख्या 4 बताई जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…