अरविंद केजरीवाल

टीआरपी डेस्क। दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरियेंट की तेज रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमण का पता चलने पर उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है।

हालांकि, वो सार्स-कोव2 वायरस के इस नए वेरियेंट से ही संक्रमित हुए हैं या नहीं, इसकी पुष्टि होने में दो-तीन दिनों का वक्त लग सकता है। इसके लिए जीनोम सिक्वेंसिंग के रिजल्ट का इंतजार करना होगा।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने खुद के संक्रमित होने की खबर ट्विटर पर दी है। उन्होंने लिखा, ‘मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं। हल्के लक्षण हैं। घर पर ही आइसोलेट हो गया हूं।’ इसके साथ ही, केजरीवाल ने पिछले कुछ दिनों में उनसे मिलने-जुलने वाले लोगों को भी आगाह किया है। उन्होंने लिखा, ‘बीते कुछ दिनों में जो कोई भी हमारे संपर्क में आए, कृपया खुद को आइसोलेट कर लें और जांच करवाएं।’

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर