रायपुर जिले में आज कोरोना से हुई 3 मौत, प्रदेश में मिले 2828 नए कोरोना संक्रमित

टीआरपी डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की थर्ड वेव की चेन दिल्ली में मजबूत होती जा रही है। दो गुना रफ्तार से संक्रमण फैल रहा है. पिछले 24 घंटों में यहां 10,665 नए मामले सामने आए हैं. वहीं आठ लोगों की इस दौरान मौत हुई है। इसके साथ ही यहां पॉजिटिविटी रेट 11.88 फीसदी तक पहुंच गई है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के आंकड़ों ने केजरीवाल सरकार की नींद भी उड़ा दी है।


देखें राज्यों का हाल

दुनिया भर में अब तक 19.4 लाख संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 4,246 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और दो मौतें हुई हैं।

केरल में आज 4,801 नए मामले सामने आए, 29 मौतें, 1813 ठीक हुए सक्रिय मामले 22,910 के पार मृत्यु दर 48,895 केरल सरकार ने एक आधिकारिक बयान में कहा, केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार मृत्यु दर में 229 मौतों को जोड़ा गया।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 434 नए मामले सामने आए हैं और 102 ठीक हुए हैं, अब तक सक्रिय मामले 1848।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर