TRP डेस्क : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है। सीएम गहलोत ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि “आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।”

बता दें देश भर मे कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और हाल ही में कई राजनेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सांसद मनोज तिवारी, बाबुल सुप्रियो के नाम भी शामिल हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…