टीआरपी डेस्क। देश में कोरोनावायरस के रोजाना बढ़ रहे मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। देश के 17 राज्यों/यूटी के 41 जिलों में इस समय वीकली पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ऊपर है। जबकि दो सप्ताह पहले केवल दो जिलों में ही पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा थी।

यानी दो सप्ताह की अवधि में 39 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत के पार पहुंची है। जिन प्रमुख जिलों में पॉजिटिविटी रेट इस समय 10 फीसदी या इससे ज्यादा है, उनमें बिहार का पटना जिला, यूटी चंडीगढ़, दिल्ली नॉर्थ वेस्ट, दिल्ली साउथ, दिल्ली ईस्ट और दिल्ली वेस्ट, गोवा का नॉर्थ गोवा आौर साउथ गोवा और गुजरात का अहमदाबाद जिला शामिल है।
हरियाणा का गुरुग्राम और फरीदाबाद, झारखंड का कोडेरमा और रांची, मध्य प्रदेश का उज्जैन, पंजाब का पटियाला और पठानकोट, उत्तर प्रदेश का गौतम बुद्ध नगर और पश्चिम बंगाल का कोलकाता, हावड़ा, पश्चिम बधमान, 24 परगना नॉर्थ, 24 परगान साउथ, बीरभूम और दार्जिलिंग जिला भी 10 फीसदी से अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले स्थानों में शामिल है।
देशभर में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 90,928 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 56.5 फीसदी अधिक है। कल 58,097 नए कोरोना केस रिपोर्ट हुए थे, पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है। देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 4,82,876 पर पहुंच गया है।
बीते 24 घंटे के दौरान 19,206 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं। वहीं, अब तक कुल 3,43,41,009 लोग कोरोना को हारकर जंग जीतने में कामयाब रहे। रिकवरी रेट मौजूदा समय में 97.81 प्रतिशत पर आ गई है।
ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो भारत में इसके मामले बढ़कर 2,630 हो गए हैं। हालांकि, अब तक 995 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना का यह नया वेरिएंट 26 राज्यों में पांव पसार चुका है। दिल्ली (465) और महाराष्ट्र (797) में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले अब तक सामने आए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…