जिले में वीडियो कॉल से होगा पुलिस का जनदर्शन, कोरोना गाईडलाइन के चलते किया गया बदलाव
जिले में वीडियो कॉल से होगा पुलिस का जनदर्शन, कोरोना गाईडलाइन के चलते किया गया बदलाव

कोरबा। जनदर्शन को मिल रही सफलता को देखते हुए कोरोना काल में भी इसे जारी रखने का फैसला कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक ने किया है। अब अगले आदेश तक प्रत्यक्ष रुप से जनदर्शन में लोगों की समस्याएं नहीं सुनी जाएगी। नियत तिथि पर वीडियो कॉलिंग के जरिए लोग अपनी समस्या पुलिस अधीक्षक से साझा करेंगे और उनका निराकरण किया जाएगा।

पिछले 2 महीने से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में प्रति मंगलवार को जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है, इसके माध्यम से पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा अलग-अलग इलाकों से आने वाले लोगों की शिकायत और समस्या सुनी जा रही थी, साथ ही मौके पर उनका निराकरण भी किया जा रहा था। इस अवधि में अधिकतम लोगों को पुलिस ने संतुष्टि देने के साथ अपने घर भिजवाया। लोगों ने इस प्रयास को काफी सराहा, अब जबकि कोरोना बीमारी का असर एक बार फिर सभी क्षेत्रों में दिख रहा है। ऐसे में हर कोई चिंतित है, इसलिए पुलिस ने तय किया है कि स्थिति सामान्य होने तक प्रत्यक्ष जनदर्शन को बंद किया जाए। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बना ली गई है। इसके अंतर्गत जनदर्शन का काम आगे भी जारी रहेगा लेकिन यह वर्चुअल माध्यम से होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर