रायपुर : छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगा है। एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया। वहीं रेप के मामले में फरार चल रहे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पलाश कल रात खुद ही थाने पहुंचा। वहीं कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत की वजह से उन्हें थाने से ही रिहा भी कर दिया गया।

नेता प्रतिपक्ष के बेटे प्रकाश चंदेल पर थाना जांजगीर के अपराध क्रमांक 72/23 धारा 376 313 भादवि एवं एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। मामला दर्ज होने के बाद से ही पलाश चंदेल फरार चल रहा था।

इसी दौरान आरोपी ने हाईकोर्ट में अंतरिम बेल के लिए आवेदन किया। दो दिन पहले ही कोर्ट से पलाश चंदेल को अंतरिम जमानत मिली थी। आरोपी पलाश चंदेल की गिरफ्तारी दिनांक 6 अप्रैल को रात्रि में की गई थी। उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार अंतरिम जमानत की शर्तों के अनुरूप ₹25000 के बंधपत्र एवं स्योरिटी पर रिहा किया गया है। पलाश चंदेल की गिरफ्तारी विवेचक चंद्रशेखर परमा उप पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई थी। आरोपी पलाश चंदेल से मोबाइल की भी जब्ती हुई है।

दरअसल, जांजगीर-चांपा जिले की आदिवासी युवती ने रायपुर के महिला थाने में नेता प्रतिपक्ष और विधायक नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर रेप का आरोप लगाया है। रायपुर के महिला थाने में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने केस को जांजगीर-चांपा जिले का मामला बताकर ट्रांसफर कर दिया गया है। युवती ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया था कि 2018 के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। इस दौरान पलाश ने उसके साथ शादी करने का वादा किया और उससे रेप किया। इसके बाद से वह लगातार संबंध बनाता रहा, जिसके कारण 2021 में वह गर्भवती हो गई, तब पलाश ने गर्भपात की दवाई खिलाकर उसका बच्चा गिरा दिया। इस बात को लेकर पलाश के साथ उसका विवाद भी हुआ था।

बीते मंगलवार की रात पीड़िता बिलासपुर में आईजी ऑफिस पहुंची। इस दौरान उसने शिकायत करते हुए फरार आरोपी पलाश चंदेल को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। युवती ने कहा कि आरोपी और उसके परिजन राजनीतिक प्रभाव का उपयोग कर इस गंभीर केस को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर