स्वामी आत्मानन्द स्कूल में कोरोना विस्फोट, 8 छात्राएं मिली संक्रमित, 8 दिनों के लिए स्कूल हुआ बंद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। बावजूद इसके कुछ लोगों की लापरवाही बाज नहीं आ रहे है। इस वजह से अब ऐसे लोगों पर प्रशासन शिकंजा कस रही है।

इसी बीच अब 19 कोरोना पॉजिटिव लोगों पर एफआईआर दर्ज होगी। ये सभी कोरोना पॉजिटिव होन के बाद गायब हो गए हैं। इन सभी पर महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज होगा।

वहीं कोरोना मरीजों की पहचान के लिए जिला प्रशासन का नियम जारी किया है। अब कोरोना जांच के लिए जांचकर्ताओं को 2 मोबाइल नंबर के साथ पूरा पता लिखवाना होगा। ताकि ट्रैसिंग किया जा सकें। इस संबंध में रायपुर एम्स, मेकाहारा सहित निजी लैब को पत्र भेजा गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net