रायपुर। प्रदेश के ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी का सपना देख रहे है उनके लिए ये खबर काम की है। दरअसल छत्तीसगढ़ शासन के योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत सहायक संचालक के 10 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से आवेदन मंगाए जाएंगे।

परीक्षा को लेकर पीएससी ने दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं निर्देश के अनुसार 28 जनवरी से आवेदन की प्रकिया शुरू होगी। उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा व साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। नोटिफिकेशन के अनुसार 300 नंबरों की परीक्षा होगी। जबकि 30 अंक का साक्षात्कार होगा।
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तरह चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत साइंटिफिक ऑफिसर के एक पदों पर भर्ती होगी। आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होगी । इसे लेकर भी पीएससी से निर्देश जारी किए गए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…