बॉलीवुड डेस्क। रविवाद देर रात दिल का दौरा पड़ने से बिरजू महाराज ने दुनिया से विदा ले ली। आज उनके देहांत की खबर पर उनके चाहने वालों समेत सिनेमा जगत के तमाम हस्तियों ने पंडित बिरजू महाराज को शोकाकुल श्रद्धांजलि दी है।

बिरजू महाराज से नृत्य प्रतिभा के गुर सीखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी अपने गुरु के निधन पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। माधुरी ने बिरजू महाराज के साथ अपनी यादगार तस्वीर साझा करते हुए लिखा ‘वे लेजेंड थे पर उनमें बच्चों जैसी मासूमियत थी. वे मेरे गुरु थे पर मेरे दोस्त भी थे। उन्होंने मुझे नृत्य और अभिनय की पेचीदीगियों को सिखाया पर अपने मजेदार किस्सों पर हंसाने में कभी नहीं हारे।
माधुरी आगे ट्वीट कर लिखा उन्होंने अपने पीछे शोकाकुल फैंस और छात्रों को छोड़ा है, पर एक विरासत छोड़ी है जिसे हम आगे बढ़ाएंगे. धन्यवाद महाराज जी हर चीज जो आपने सिखाई नृत्य के साथ साथ विनम्रता, शिष्टता और दया के लिए….कोटी कोटी प्रणाम’।
वहीं पंडित बिरजू महाराज को चाहने वाले और बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मिडिया के जरिए शोकाकुल श्रद्धांजलि दी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…