निलंबित IPS जीपी सिंह की रिमांड आज खत्म, अब कोर्ट में होगा जेल या बेल का फैसला
निलंबित IPS जीपी सिंह की रिमांड आज खत्म, अब कोर्ट में होगा जेल या बेल का फैसला

रायपुर। भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निलंबित आईपीएस जीपी सिंह का रिमांड आज खत्म हो गई है। अब पुलिस जीपी सिंह को आज कोर्ट में पेश करेगी।

गौरतलब है की पूछताछ के दौरान जीपी सिंह कभी बीपी (उच्च रक्तचाप) तो कभी आंख कमजोर होने का बहाना बनाकर बयान देने से बचने की कोशिश करते रहे है।

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों की टीम उनसे रोज पांच से सात घंटे तक पूछताछ कर रही थी। उनसे जब यह पूछा गया कि आखिर क्या वजह थी कि अपने दोस्त मनीभूषण के घर में दो किलो सोना और प्रीतपाल सिंह के घर नकद 13 लाख रुपये छिपाना पड़ा। यह सुनते ही जीपी सिंह ने चुप्पी साध ली थी। बहरहाल आज पुलिस जीपी सिंह को कोर्ट में पेश करेगी। जहां उनके जेल या बेल पर फैसला होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net