कच्चे तेल में तेजी से गिरा बाजार, सेंसेक्स 1500 अंकों से ज्यादा फिसला, MCX पर क्रूड ऑयल में अपर सर्किट

बिजनेस डेस्क। ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की कमजोर शुरुआत हुई। सेंसेक्स (Sensex) 1200 अंक या 2 फीसदी टूटकर 57,855.76 के स्तर आ गया है। वहीं, निफ्टी (Nifty) 400 अंक फिसलकर 17261 के स्तर पर है।

बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। उनकी दौलत 5.28 लाख करोड़ रुपये घट गई है। आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट आईटी, मेटल, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स में है। ये 2 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट बजाज फाइनेंस में 3.75 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा, विप्रो, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट है। दूसरी ओर, सन फार्मा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैक, एनटीपीसी में तेजी का रुख है।

5 दिन में निवेशकों के डूबे 15 लाख करोड़ रुपये

अकेले सोमवार को निवेशकों को 5.30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा नुकसान हुआ है। शुक्रवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2,69,65,801.54 करोड़ रुपये था, जो आज 5,31,576.05 करोड़ रुपये घटकर 2,64,34,225.49 करोड़ रुपये हो गई।

आपको बता दें कि बीते सप्ताह सेंसेक्स 2,185.85 अंक या 3.57 फीसदी नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 638.60 अंक या 3.49 फीसदी के नुकसान में रहा। शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट के बीच देश की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सामूहिक रूप से 2,53,394.63 करोड़ रुपए घट गया।

इकोनॉमिक सर्वे में ग्रोथ रेट का अनुमान 9% रहने का अनुमान

वित्त मंत्रालय के 2021-22 के लिए इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) सिंगल वॉल्यूम में लेकर आने की उम्मीद है, जिसमें अगले वित्त वर्ष के लिए करीब 9 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान किया जाएगा। NSO के एडवांस आकलनों के मुताबिक, अर्थव्यवस्था के मौजूदा तिमाही में 9.2 फीसदी की ग्रोथ दर्ज करने की उम्मीद है। यह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किए गए 9.5 फीसदी के अनुमान के मुकाबले थोड़ी कम है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर